Mohammed Shami reveals Hasin Jahan lied about her 1st marriage | वनइंडिया हिंदी

2018-03-15 16

Mohammed Shami says that he was not aware of Hasin Jahan’s first marriage when the two got married. He also says Jahan told him and his family that the daughters were of her late sister. He says “I was not aware of her first marriage when we got married. But slowly, she started telling me. Watch this video for more details.

मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी पत्नी हसीन जहां के विवाद में एक बड़ा खुलासा किया है। शमी ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शमी ने जहां पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात शमी से छिपाई थी और बच्चों को भी अपने कजिन का बताया था। मोहम्मद शमी ने कहा कि जहां ने कहा था कि ये बच्चे उसके अपने नहीं हैं, बल्कि कजिन की हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |